Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

कोरोना के चपेट में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

पटना : देश समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन बिहार में रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 100134 लोगों की जांच में 4786 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण तेजी से सचिवालय में फैलने लगा है। ताजा मामला सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गया है।

विभाग में 4 कर्मचारी व संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद विभाग को सील कर दिया गया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

विदित हो कि इससे पहले मुख्य सचिव अरुण सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चैतन्य प्रसाद को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है। गृह विभाग में दर्जनों लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। साथ ही वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं।