Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured दरभंगा बिहार अपडेट

दरभंगा में DMCH बना रहेगा और अलग से 200 एकड़ में बनेगा नया एम्स

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दरभंगा मेडिकल काॅलेज व अस्पताल को उत्क्रमित कर एम्स का निर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सितम्बर, 2020 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत दरभंगा में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से अलग नया एम्स स्थापित करने की स्वीकृति दी है। यानी डीएमसीएच भी बना रहेगा और अलग से नया एम्स बनेगा।

दरभंगा में नए एम्स के निर्माण के लिए राज्य सरकार को चिन्हित और पूर्णतः बाधा से मुक्त 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना है। मगर अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है।

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा पीएमएसएसवाई के अन्य धटक के तहत एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक (एसएसबी) स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा मेडिकल काॅलेज के उन्नयन की स्वीकृति भी केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है। एसएसबी के निर्माण का कार्य 77.13 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।