Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बाबा साहेब के कारण आज़ादी के बाद भारतवासियों को मिला समान अवसर- चिराग

दिल्ली : पूरे देश में आज धूमधाम से संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई जा रही है। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर कहा कि उन्होंने संविधान का निर्माण सभी धर्म जाति के मनुष्यों के साथ समस्त जीव-जंतु व प्रकृति के रक्षा के लिए किया था। यह सोच कर भी डर लगता है की अगर इस संविधान को इतने विस्तृत से नहीं बनाया जाता तो क्या होता?

चिराग ने कहा कि समाज में घृणा फैलाने वाले लोगों द्वारा यह धारणा बनाई जाती है कि बाबा साहब ने सिर्फ दलित वर्ग के लिए कार्य किया है। जबकि संविधान को जब आप पढ़ेंगे तब महसूस होगा कि भारत का संविधान बहुत विस्तृत है।

चिराग ने आगे कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ़ सभी जाति धर्म व मानवता की रक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति की भी चिंता व रक्षा करता है। आज़ादी के बाद से जो भी समान अवसर सभी भारतवासियों को मिल रहे हैं, वह सिर्फ़ बाबा साहब के कारण ही सम्भव हो पाया है।

अपने जीतेजी बाबा साहब ने सभी भारतवासियों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया एवं उसकी रक्षा के लिए भारतीय संविधान का निर्माण किया।