Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

उद्धाटन के 15 घंटे के भीतर खाक हो गया मिनी मॉल, माथा पीट रहा दुकानदार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार में 13 अप्रैल की सुबह एक मॉल आग लगाने से खाक हो गया। इस मॉल का उद्घाटन एक दिन पूर्व यानि 12 अप्रैल को किया गया था। मॉल वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 06 के मुड़लाचक देवी स्थान मोहल्ले का बेराजगार युवक राजा बाबू ने खोला था। करीब 10 लाख रुपये मूल्य का सामान अलग की भेंट चढ़ा है। घटना को देख हर कोई हतप्रभ है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

दुकान मेन रोड में शहीद माणिक सिंह की प्रतिमा के पास था। यह दुकान एक नवनिर्मित भवन में खोला गया था। सुंदर भविष्य का सपना लिए राजा ने एक बड़ा सा दुकान लेकर मिनी मॉल का स्वरुप दिया था। पूजा-पाठ कर प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ था। करीब 8 बजे शाम को अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर को लौटा था। सुबह मॉल में आग लगने की सूचना किस ने दी। वहां पहुंच शटर खोला तो अंदर का हाल देखकर उसके हलक सूख गए।

व्यवसायी राजा को शक है कि मॉल में आग लगी नहीं बल्कि किसी ने जान बूझकर लगाई है। अगलगी में दुकान में रहा रेडीमेड, क्रॉकरी, कीमती प्लास्टिक का सामान, च्यबनप्राश आदि पूरी तरह जल गया है। पीड़ित राजा ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।