Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

विपक्ष की मंशा सिर्फ सदन की कार्यवाही बाधित करना : भाजपा

विपक्षी दलों का अड़ियल रवैया शर्मनाक

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विपक्षी दलों की नीति और नीयत दोनों में खोट है। इनका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना है। ये एक बार फिर शराब के नशे में बिहार की जनता को डूबा कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। लेकिन, बिहार में शराबबंदी हर हाल में सख्ती से लागू रहेगी। विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

भाजपा नेता ने आज कहा कि सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब देने में सक्षम है। लेकिन, उसके लिए कुछ संवैधानिक प्रावधान हैं। विपक्ष को भी उन्हीं प्रावधानों का पालन करना चाहिए। लेकिन, नेता प्रतिपक्ष और दूसरे विपक्षी दलों के नेता अपनी मर्जी के मालिक हैं। नेता प्रतिपक्ष को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। पक्ष-विपक्ष के बीच उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी। लेकिन, विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर अपना अड़ियल रवैया दिखाया।

सिंह ने कहा कि असल में विपक्ष किसी समस्या का समाधान नहीं चाहता। विपक्ष की मंशा सिर्फ सदन की कार्यवाही को बाधित करना है।

ज्ञातव्य हो कि बजट सत्र के दौरान बीते कुछ दिनों से शराबबंदी को लेकर सदन के अंदर और बाहर मामला गर्म है। विपक्षी दल भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय का इस्तीफा मांग रहे हैं। नीतीश कुमार से राय को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।