गद्दारों को मिलेगी मौत की सजा, पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों ने किया ऐलान

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल में लम्बे अर्से बाद एक बार फिर नक्सलियों की धमक सुनाई दी है। नक्सलियों ने स्कूल की बाउंड्री पर देर रात पोस्टर चिपकाकर लोगों के बीच दहशत फैला दी है। हालांकि सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पोस्टर हटाने का कार्य किया है। बावजूद लोगों के मन में डर बरकरार है।

जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत की कुशाहन गांव के राजकीय मध्य विद्यालय की बाउंड्री पर नक्सलियों ने देर रात पोस्टर चिपकाया। पोस्टर में उन्होनें साफ किया है कि उन्हें गांव वालों से कोई शिकायत या लेना-देना नहीं है। नक्सलियों ने उन तीन लोगों की मांग की है जिन्होनें उनके साथ गद्दारी की है, उनको लूटा है। तीन लोगों ने नक्सली कमांडर को धोखा दिया है। अब जब कमांडर जेल से बाहर आ गया है तो उन लोगों का काम तमाम कर दिया जाएगा।

swatva

उन्होनें आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने मिलकर लेवी की रकम गबन कर ली और कमांडर को पांच साल जेल में रहना पड़ा। माओवादी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन धोखेबाजों से बदला लेगी। इसके साथ ही नक्सलियों ने पुलिस को अंजाम देखने की खुली चुनौती दे डाली है। पोस्टर में सिरदला और रजौली क्षेत्र के अलावा कुछ डॉक्टरों से लेवी वसूलने की बात लिखी है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टर को बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here