नेता प्रतिपक्ष के सियासत की दुर्गति हुई, अब सिर्फ सद्गति बाकी
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष बताएं कि उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी को वैक्सीन दिलवाया क्या? नहीं, तो क्या आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं हैं? यह सवाल बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष से पूछ रही है?
सिंह ने कहा कि जो अपनी मां और परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है, संवेदनशील नहीं है, वह प्रदेश की आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति कैसे संवेदनशील हो सकता है। असल में नेता प्रतिपक्ष पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं। अनाप-शनाप बयानों के लिए उनके पास समय ही समय है। लेकिन, नेता प्रतिपक्ष जान लें कि कोरोना की आग में राजनीतिक रोटियां सेंकने से अभी तो उनकी राजनीति की दुर्गति हुई है , शीघ्र ही उनकी राजनीति सद्गति भी प्राप्त कर लेगी।
भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार मुस्तैदी से डटी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पल-पल की जानकारी प्राप्त कर उसके निपटने के उपायों को अंतिम अंजाम दे रहे हैं। इसलिए अनाप-शनाप बयान देकर नेता प्रतिपक्ष ऐसे कोरोना योद्धाओं को हतोत्साहित करने का काम न करें।