Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

टीका लेकर देश के वैज्ञानिकों का बढ़ाएं हौसला- भाजपा

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने सोमवार को कहा कि बिहार सहित पूरा देश टीका उत्सव मना रहा है। क्योंकि कोरोना संकट में टीका किसी वरदान से कम नहीं है। देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी मेहनत से टीका बनाया है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान इस उत्सव को सफल बना कर देश के प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों का हौसला अफजाई करें।

देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। यदि आप वैक्सीन के योग्य लाभार्थी हैं, तो देर न करें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और टीका लगवाएं। लेकिन, एक बात याद रखें वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता बरतना जारी रखें। ​सतर्कता ही कोरोना से बचाव का रास्ता है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क पहनें और हाथों की बार-बार सफाई करें।

बता दें कि टीका उत्सव के पहले दिन लगभग 30 लाख टीके लगाए गए। देशव्यापी टीका उत्सव के पहले दिन 63,800 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) ऑपरेशनल रहे, जो 18,800 ऑपरेशनल सीवीसी के औसत से अधिक हैं। अधिकतर सीवीसी निजी कार्यस्थलों पर ऑपरेशनल रहे। इसके अतिरिक्त रविवार होने के बावजूद, जिसमें आमतौर पर कम टीकाकरण होता है, टीका उत्सव के पहले दिन लगभग 30 लाख टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान के 86वें दिन 29,33,418 टीके लगाए गए। इनमें से पहली खुराक के लिए 38,398 सत्रों में 27,01,439 लाभार्थियों को टीके लगाए गए, जबकि 2,31,979 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की।