ठाकुर द्वारा हस्तकला एवं हथकरघा केंद्र को पुनर्जीवित करने के प्रयास को PM ने सराहा

0

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संसद भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात किया। मुलाकात में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बिहार के नवादा जिला के कादिरगंज स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित चादर तथा पटना जिला के पालीगंज के सिगोरी स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित सूती वस्त्र भेंट किया।

इस मौके पर विवेक ठाकुर ने बिहार के भूले हुए हस्तकला एवं हथकरघा उद्योग केंद्र को पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया जा रहा है इससे प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और विवेक ठाकुर को प्रोत्साहित व प्रेरित किया। विवेक ठाकुर ने प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री को आभार व्यक्त किया।

swatva

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले डॉ सीपी ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी आत्मकथा “आशा और विश्वास एक यात्रा” तथा “A Journey of HOPE & BELIEF” पुस्तक भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज के युवा वर्ग को महापुरुषों की आत्मकथा अवश्य पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा इससे उन महापुरुषों के अनुभव का लाभ और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here