नंदीग्राम : ‘आउटसाइडर’ बना मुद्दा, अपनी ही बात में फंसीं दीदी

0

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। इन पांच राज्यों में लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी नंदीग्राम सीट को लेकर है। इस सीट से चुनाव लड़ रही है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है। ममता के खिलाफ टीएमसी के बागी व अब बंगाल भाजपा के दिग्गज सुवेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में अधिकारी 80 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

इस सीट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी इसलिए बढ़ी हुई है, क्योंकि अब ममता अपने ही नारों के जाल में फंस गई है। दरअसल, ममता काफी दिनों से भाजपा को बाहरी बताते हुए अपने-आप को बंगाल की बेटी कह रही थी। नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के बाद अब भाजपा ममता के इस नारे को उनके खिलाफ इस्तेमाल करने लगी है।

swatva

भाजपा द्वारा ममता को आउटसाइडर बताया जा रहा है और भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी को इनसाइडर बताते हुए भूमिपुत्र कहा जा रहा है। अपने ही नारों में घिरती देख दीदी ने सफाई देते हुए कह रही हैं कि मैंने सुना है कि कुछ लोग मुझे नंदीग्राम में बाहर बता रहे हैं। मैं इससे हैरान हूं, मैं पड़ोस के बीरभूम जिले में पढ़ी-बढ़ी हूं, जो शख्‍स मुझे आउटसाइडर बता रहा है, वह भी यहां पैदा नहीं हुआ है, आज मैं आउटसाइडर बन गई हूं और जो गुजरात से यहां आ रहे हैं, वह बंगाल में इनसाइडर बन गए हैं।

इसके अलावा भाजपा समर्थकों ने ममता बनर्जी के रैली स्थल पर कई पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि नंदीग्राम, मेदिनीपुर को अपना बेटा चाहिए कोई बाहरी नहीं। मेदिनीपुर को अपना बेटा का तात्पर्य सुवेंदु अधिकारी से है। कहा जाता है कि इस इलाके में अधिकारी परिवार को जबरदस्त राजनीतिक दबदबा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here