तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

0

दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। रावत के इस्तीफा देने के बाद सीएम पद के लिए कई नेताओं के नाम पर विचार चल रहा था। इसी बीच बुधवार को भाजपा नेतृत्व ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगा दी। यानी तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम 4 बजे वे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे।

शुरुआती दिनों में संघ व अभाविप के कई पदों पर रहकर कार्य करने वाले 56 साल के रावत उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद हैं।

swatva

मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद रावत ने प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम करने के दौरान कभी सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। लेकिन, जब जिम्मेदारी मिली है तो अभी से पूरी ईमानदारी से निभाना होगा और 4 साल में जो काम हुआ है प्रदेश में उसे और तेजी से आगे बढ़ाना होगा।

ज्ञातव्य हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का कुछ मंत्रियों द्वारा लागातार विरोध किया जा रहा था। उनके द्वारा कहा जा रहा था कि अगर मुख्यमंत्री चेहरा नहीं बदला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठानी पड़ सकती है। जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने मंथन कर सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया था। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here