Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

एमएलसी सच्चिदानंद राय ने किया लोक महाविद्यालय के क्लासरूम का शुभारंभ

छपरा : लोक महाविद्यालय के प्रशासनिक और क्लास रूम के शुभारम्भ के मौके पर कॉलेज के सचिव व एमएलसी ई सचिदानंद राय ने कहा कि लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में बीस किलोमीटर परिधि क्षेत्र के छात्र छात्राएं पढ़ने आते है। ऐसे में छात्रों की नियमित पठन पाठन के लिए महाविद्यालय के पास अपना कमरा होना अनिवार्य है। कई कमरों के बनने से अब एक साथ विभिन्न संकायों की पढ़ाई की जा सकेगी।

ई. राय ने बताया कि महाविद्यालय परिसर के निकट ही करीब 84 लाख की लागत से स्टेडियम का भी निर्माण होना है। जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।  बहुत जल्द महाविद्यालय तक पहुंचने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। महाविद्यालय परिसर में व्ययामशाला की व्यवस्था की जानी है। उनकी योग्यता पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं है।

इस मौके पर छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रो फारूक ने कहा कि शिक्षा एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं। जिसका परिणाम वर्षो बाद भी सुखद मिलता है। एक शिक्षक को भूत और भविष्य की चिंता किये बगैर केवल वर्तमान को जीना चाहिए। यदि शिक्षक वर्तमान को बेहत्तर बना ले तो निश्चय ही उनका और छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा।

विधान पार्षद ई. राय ने महाविद्यालय परिसर में जीम की व्यवस्था की घोषणा की। संस्थापक सचिव व बनियापुर के पूर्व विधायक रमाकान्त पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय के निर्माण में स्थानीय समाजसेवियों का योगदान काबिले तारीफ रहा है। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रचार्य डॉ. राजकुमार सिन्हा सहित दर्जनो थे। मुखिया मुन्ना सिंह, अजित सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। उदघाटन कुलपति एवं विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने संयुक रूप से फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि आज सम्बद्ध माहाविद्यालय ही उच्च शिक्षा में रीढ़ का काम कर रहा है।