Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

TMC के दिग्गज BJP में, कहा- एक परिवार की सेवा करनी पड़ती थी वहां

दिल्ली : बंगाल चुनाव की रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। चुनाव की घोषणा से पहले तथा घोषणा के बाद भी टीएमसी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को टीएमसी के कद्दावर व दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर त्रिवेदी 12 फरवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। त्रिवेदी को जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई। मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं। नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी जी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है। सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है।

नड्डा ने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्टाचार, अवसरवादिता, लोकतंत्र की हत्या, संस्थाओं का गला घोंटना, ये सब कुछ विराजमान है। इसीलिए संवेदनशील और विवेकशील व्यक्तित्व के धनी दिनेश त्रिवेदी ने तृणमूल को छोड़कर आज भाजपा को जॉइन किया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इस स्वर्ण पल का इंतजार था, आज हमने ‘जनता परिवार’ से जुड़ गया। वहीं दूसरी पार्टी यानी टीएमसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि (मैं उसका नाम नहीं लूंगा) वो लोगों की सेवा नहीं करते, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है। खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है। मैं टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं। मेरे लिए देश सर्वोपरि रहा है और वह हमेशा रहेगा। यदि देश सर्वोपरि न होता तो आज जिस तरह से भाजपा आगे बढ़ रही है, वैसा नहीं हो पाता।