पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्परता के साथ काम कर रही है। सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजित किए जा रहे हैं।
अरविन्द सिंह ने कहा कि राज्य में साल 2021-22 के तहत 20 लाख रोजगार के नये अवसर सृजित किए जाएंगे। रोजगार के ये अवसर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में सृजित किए जाएंगे। इसके लिए 2021-22 में दो सौ करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके लिए बजट 2021-22 में प्रावधान किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार के बाहर देश के दूसरे राज्यों में काम कर रहे श्रमिकों का पंचायत वार डाटा तैयार करने और क्षेत्रीय प्रशासन में महिलाओं को आरक्षण के अनुपात में हिस्सेदारी देने का फैसला किया है। प्रदेश में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। साथ ही 4638 सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने रोजगार देने में कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा की सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, जो करती है, उसे करके भी दिखाती है। ज्ञातव्य हो कि विधानसभा चुनाव 2020 के समय भजपा ने बिहार की जनता से 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा की थी।