14 लाख 45 हजार 176 रूपये की बैंक लूट, जांच में जुटी पुलिस

0

– ग्राहक भी हुए लूट का शिकार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक बस्तीबिगहा में अपराधियों ने 14 लाख 45 हजार 176 रूपये की लूटपाट करने का अंजाम दिया है। घटना गुरूवार की दोपहर मे तकरीबन 1 बजकर 40 मिनट में हुई। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को घता बताते हुए दिन दहाड़े घटना का अंजाम दिया।

swatva

अपराधियों ने पुलिस गश्ती का पोल खोल कर बेखौफ घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार व हिसुआ इंस्पेक्टर सुजय विधार्थी,थानाध्यक्ष राजीव रंजन पटेल पुलिसबल के साथ घटना स्थलपर पहुंचे,और मामले की छानबीन में जुट गये। उसके बाद घटना की सूचना मिलते ही एसपी धूरत सायली सावलराम,सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद भी बैंक पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे रहें।

बताया जाता है कि सभी अपराधी पल्सर वाइक से आये थे,छह की सख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर बैक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चार अपराधी बैक के अंदर प्रवेश कर गये,और दो मुख्य गेट के समीप आने जाने वाले की निगरानी में लगे रहे। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैक कर्मियो को अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया।

बैंक में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट भी किया। कै काउण्टर पर कार्यालय सहायक राजीव रंजन थे। उन्हें भी मारपीट कर अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटेरे ने कै काउण्टर व तिजोरी में रखे राशि को लूट लिया। वही मौके पर राशि जमा करने आये गा्रहक इचुआ निवासी सावित्री देवी से 5 हजार रूपये लूट लिया। उक्त महिला मां काली जीविका समूह की राशि जमा करने के लिए आयी थी। वही बैंक में खाता खोलने पहुंची जीविका के बभनौली निवासी आशा देवी से 4 हजार रूपये छीन लिया। इसके अलावा सोनू कुमार से उसका मोबाइल छीन लिया।

शाखा प्रबंधक मनेन्द्र कुमार नवादा में आयोजित बैठक में शामिल थे। घटना की सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक भी बैंक आये,और स्थिति को देखकर हक्का बक्का रह गये। जबतक ग्राहक व बैंककर्मी कुछ समझ पाते,तबतक अपराधियों ने लूटपाट कर आराम से बैंक से निकल गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे से लूटरे की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस लूटपाट की घटना की हर बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है। बैंक राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर बस्तीबिगहा बाजार में स्थित है। यह बैंक दूसरी मंजिल पर है।

बैंक हिसुआ थाना से 7 किलोमीटर व नारदीगंज थाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दोनों थाना की पुलिस की सीमा भी बस्तीबिगहा बाजार में है,जहा पर दोनों थाने की पुलिस गश्ती करती है,वावजूद अपराधियों ने इतनी बडी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को जो भी व्यक्ति सुना,वह हक्का बक्का रह गया।

घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में लोग बैंक के समीप जुट गये,इस बीच पुलिस प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को अंदर आने पर रोक लगा दिया। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए फोंरेसिक टीम भी पहुचने वाली है। संवाद प्रेषण तक टीम नहीं पहुची है।

बता दें कि इस बैंक में लूटपाट की यह तीसरी घटना है।इस बैंक में दो घटना दूसरे भवन में हुई थी,और तीसरी घटना इस भवन में हुई है। जानकार लोग बतातें है कि पहली घटना र्वा 1992 में हुई थी,जिसमें 60 हजार रूपये की लूटपाट हुई थी,इस घटना बैंक लूटकर भाग रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया था,और पुलिस के हवाले कर दिया,जब पुलिस उस सभी अपराधियों को नारदीगंज थाना में लाकर बंद किया था,तब आकोशित गा्रमीणों ने सभी अपराधियों को हाजत से निकालकर जान मार दिया था। दूसरी घटना र्वष 2008 में हुई थी,जिसमें तकरीबन 4 लाख रूपये की लूट हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here