टीकाकरण में भाग लेकर देश की सुरक्षा में बनें भागीदार : भाजपा

0

पटना : बिहार समेत देशभर में 1 मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। बिहार में दूसरे चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS में टीका लगवाकर किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि बिहार में बिल्कुल फ्री वैक्सीनेशन होगा, सरकार की तरफ से इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। हमलोगों ने चुनाव के समय वादा किया था और चुनाव के बाद हमलोगों ने निर्णय लिया था कि अगर टीकाकरण मुफ्त में हो जाए तो, इससे अच्छी कोई बात नहीं।

टीकाकरण को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ज़ंग में प्रदेश की एनडीए सरकार ने मिसाल कायम की है। सिंह ने कहा कि राज्य की जनता ने भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर सरकार का हर कदम पर साथ दिया। इसके लिए बिहार की जनता धन्यवाद का पात्र है। वैक्सीन आ जाने के बाद अब कोरोना को मार भगाने की अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस लड़ाई में भी बिहार सबसे आगे है। इसका श्रेय बिहार की जनता को है। बिहार के लोग उत्साह के साथ टीकाकरण में भाग ले रहे हैं। क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।

swatva

अरविन्द सिंह ने कहा कि टीका लगवाने में डर जैसी कोई बात ही नहीं है। इसलिए टीका लगवाने का क्रम टूटना नहीं चाहिए, जब तक कोरोना अपना बोरिया- बिस्तर समेट कर चला नहीं जाता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अभी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से ज्यादा आयु वाले एवं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लेकर कोरोना से देश की सुरक्षा में भागीदार बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here