2 हथियार और 17 जिंदा कारतूस के साथ हत्यारोपी समेत तीन गिरफ्तार

0

नवादा : जिले के काशीचक थाना इलाके के बेलड़ गांव से तीन लोगों को दो हथियार व 17 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। 3 मार्च बुधवार की अल सुबह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार लोगों में एक हत्यारोपित अजीत पंडित उर्फ अजीत भारती भी शामिल है। इसके अलावा उचित सिंह एवं आकाश मांझी को भी गिरफ्तार किया गया।

काशीचक थाना क्षेत्र के कांदोपुर गांव में गत वर्ष 20 दिसंबर को पटवन विवाद में गोलीबारी एवं एक व्यक्ति की हत्या मामले में अजीत पंडित उर्फ अजीत भारती आरोपित था। पकरीबरावां एसडपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी काे दबोचा।

swatva

एसडीपीओ ने बताया कि 20 दिसंबर 2020 की संध्या काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदोंपुर गांव में खेत पटवन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद फायरिंग में सिंटू कुमार नामक एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जबकि एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हुआ था। मृतक सिंटू के पिता सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा अजीत पंडित उर्फ अजीत भारती एवं चार अन्य को नामजद बनाते हुए काशीचक थाना में धारा-302/34 भा.द.वि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-220/20 दर्ज कराई गई थी।

अनुसंधान के दौरान पुलिस दविश के कारण नामजद आरोपितों में से चार ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था, जबकि अजीत फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर बुधवार की अल सुबह बेलड़ गांव में छापेमारी कर अजीत के साथ ही उचित सिंह एवं आकाश मांझी को आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here