नवादा : जिले के रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद के हस्तक्षेप के बाद न केवल बाल विवाह को रोका जा सका बल्कि उन्होंने दोनों पक्षों से शपथ पत्र लेकर उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। मामला अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार का बताया गया है।
बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग के मो अल्लाउद्दीन पिता स्व अली बक्स ने रजौली एसडीओ को आवेदन देकर अपने विकलांग पुत्र मो सरफराज आलम उम्र 20 वर्ष 06 माह की जबरन शादी गांव के ही मो अनवर सब्जी बिक्रेता पिता स्व तेतर द्वारा अपनी पुत्री शबनम प्रवीण उम्र 17 वर्ष से करने की तैयारी का आरोप लगाया था।
आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुलाकर शपथ पत्र लेकर आपसी सहमति के आधार पर दोनों को ऐसा करने से मना कर दिया। बता दें इस प्रकार यह अल्पसंख्यक समुदाय का पहला मामला है जब किसी पुत्र या पुत्री के पिता ने खुद आवेदन देकर बाल विवाह पर रोक लगाया हो।