टीकाकरण मुफ्त में हो जाए, इससे अच्छी कोई बात नहीं- सीएम नीतीश

0

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक किया गया, जिसमें आज होने वाले कोरोनावायरस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। कल ही हमने तय किया था कि कोरोना का टीकाकरण आईजीआईएमएस में करवाने जाएंगे। मुख़्यमंत्री ने कहा कि हमलोग टीका लेने के बाद 30 मिनट रहे, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं दिखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने तय किया था कि आज वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की वहीं से शुरुआत होगी। बिहार में बिल्कुल फ्री वैक्सीनेशन होगा, सरकार की तरफ से इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। हमलोगों ने चुनाव के समय वादा किया था और चुनाव के बाद हमलोगों ने निर्णय लिया था कि अगर टीकाकरण मुफ्त में हो जाए तो, इससे कोई अच्छी बात नहीं है।

swatva

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका सबको लेना चाहिए, इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है। इसके लिए 50 वर्ष के ऊपर वालों को टीका लेना था लेकिन अब 60 वर्ष के ऊपर वाले को टीका लेना है। साथ ही 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के ऐसे लोगों को भी टीका लेना है, जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार बंधुओं को भी बहुत जगह घूमना पड़ता है, हम हेल्थ डिपार्टमेंट से बात कर रहे हैं कि इनके टीकाकरण का भी इंतजाम करें। आप लोगों को भी टीकाकरण के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों का भी टीकाकरण यहीं IGIMS में होगा। सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। वक्त भी तय कर दिया गया है। आज हमने पहला टीकाकरण 1 मार्च को कराया और अब दूसरा टीकाकरण 31 मार्च को यहीं आकर कराएंगे। निजी क्षेत्र के 50 अस्पतालों की पहचान की गई है, जहां टीकाकरण होगा।

वहीं, शराबबंदी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजीपी और मद्द निषेध विभाग के साथ बैठक में निरंतर कहा है कि अपने स्तर से और नीचे के स्तर से एक-एक चीज पर निगरानी रखें। अगर कहीं कोई शराब बेचता है और खरीद कर रहा है, तो इस चेन का पता लगाएं, इस पर सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें, शराब के धंधे में यहां और बाहर के लोग भी लिप्त हैं, उनको चिन्हित किया जा रहा है उन पर कार्रवाई हो रही है। ज्यादातर लोग तो सही होते हैं, लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता गलत होती है, तो उस पर नजर रखना है। यहां के लोगों के मन में यह बात है कि इससे दूर रहना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इधर उधर करते रहते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here