अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नत हुए चैतन्य व संजय

0

पटना : रविवार बिहार प्रशासनिक महकमे के लिए काफी गहमागहमी का दिन रहा, आज बिहार के कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारीयों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। छुट्टी के दिन गहमागहमी रहने के कारण यह है कि आज आईएएस दीपक कुमार सिंह का बतौर मुख्य सचिव आखिरी दिन है। कल से यानी 1 मार्च से अरुण कुमार सिंह बिहार के मुख्य सचिव होंगे।

इस कड़ी में आज दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति भी मिली है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति मिली है। वहीं, गृह विभाग के नए प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति मिली है।

swatva

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले आज सुबह 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जारी अधिसूचना के मुताबिक चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। इसके साथ ही संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया। साथ ही पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया।

इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एससी, एसटी विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा दिवेश सेहरा अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महादलित विकास मिशन पटना बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here