Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बिहार की अस्मिता या आपदा से राजद परिवार का कोई वास्ता नहीं- सुमो

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की अस्मिता का उत्सव हो या आपदा की घड़ी, लालू-राबड़ी की पार्टी हमारे सामूहिक सुख-दुख से दूरी बना कर यही साबित करती है कि उसे केवल समपत्तियां बनाने के लिए सत्ता से मतलब है।

उन्होंने कहा कि राजद का प्रथम परिवार विधान सभा भवन के शताब्दी समारोह में नहीं दिखा। इससे पहले इन लोगों ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। वे 2018-19 में चमकी बुखार से बच्चों की मौत, सीमांचल के छह जिलों में आयी भीषण बाढ और कोरोना संक्रमण के दौरान भी जनता के बीच से गायब रहे।

सुमो ने अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों की चर्चा कर फिर यह साफ कर दिया कि एमएसपी थी, है और रहेगी। 80 करोड़ लोगों को राशन का सस्ता अनाज भी मिलता रहेगा।

उन्होंने अच्छे सुझाव आने पर जब कृषि कानून में सुधार-संशोधन करने का भी भरोसा संसद के मंच से दिलाया है, तब यह किसान नेताओं के लिए विपक्ष के बहकावे में आए बिना पीएम के आश्वासन को आंदोलन समाप्त करने का सबसे सम्मानजनक अवसर है। जिस प्रधानमंत्री पर देश के 10 करोड़ किसान भरोसा करते हैं, उन पर किसान नेता कब तक अविश्वास करते रहेंगे?