11 महीने में 20 रुपये तक बढ़े डीजल व पेट्रोल के दाम

0

– 01 अप्रैल से 28 फरवरी के बीच पेट्रोल में 26 और डीजल में 30 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि

नवादा : देश में कोरोना काल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी रही। मूल्य तेजी से शतक के करीब पहुंच रहा है। 01 अप्रैल से 28 फरवरी के बीच करीब 11 माह के दौरान डीजल-पेट्रोल के मूल्य में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। 11 माह में पेट्रेाल में 19.75 रुपये और डीजल में 20.22 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी हुई। बीच के दौर में बिहार में चुनावी मौसम यानि अक्टूबर-नवंबर के दौरान कीमतें स्थिर रही।

swatva

मूल्य वृद्धि का असर बाजार पर पड़ा है। उत्पादन व परिवहन खर्च बढ़ने से हर जरूरत की वस्तुएं महंगी हो गई है। 28 फरवरी को पेट्रोल कीमत बिहार के नवादा में 94.30 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से वाहन मालिकों व चालकों की भी परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

सामान्य पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा प्रीमियम पेट्रोल-डीजल में 3-4 रुपये तक का फर्क है। प्रीमियम पेट्रोल 97.85 रुपये और डीजल 90.81 रुपये प्रति लीटर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च में किसी दिन प्रीमियम पेट्रेाल 100 के पार हो सकता है।

अक्टूबर 2020 से फरवरी तक पेट्रोल-डीजल की कीमत :

माह———-पेट्रोल————-डीजल
1 अप्रैल 20——74.75———–67.27
1 मई 20——–74.75————67.27
1 जून 20——–76.66———–69.21
1 जुलाई 20—–83.69———–77.76
1 अगस्त 20—–83.76———–79.15
1 सितंबर 20—-85.16———–79.15
1 अक्टूबर 20—-84.22———–76.58
1 नवंबर 20 —–84.22———-76.53
1 दिसंबर 20 —–85.57———78.28
1 जनवरी 21 —–87.14———79.80
1 फरवरी 21—– 89.66———82.47
28 फरवरी 21—–94..30——–87.49

नोट-1 अप्रैल से 28 फरवरी कुल 11 महीने में सामान्य पेट्रोल में 19.75 रुपये और डीजल में 20.22 पैसे की बृद्धि होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here