Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट संस्कृति

चिराग ने निभाया शबरी के वंशज होने का फर्ज, राममंदिर निर्माण…

पटना : राम मंदिर निर्माण में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश भर में 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में देश के 13 करोड़ परिवारों से संघ व उसके अनुषांगिक संगठनों के 40 लाख कार्यकर्ता जनसंपर्क कर राममंदिर निर्माण के लिए ऐच्छिक समर्पण मांग रहे हैं।

इसी कड़ी में आज संघ के पदाधिकारी लोजपा सुप्रीमो चिराग के आवास पर पहुंचे थे। चिराग ने राम जन्मभूमि अयोध्या के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि जीणोंद्धार के लिए एक लाख ग्यारह हजार रूपए समर्पण राशि का चेक प्रदान किया है।

दान करते हुए चिराग ने कहा कि वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे। मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है। इसी क्रम में आज मोहन सिंह, राजेश पांडेय, ऋतु राज सिन्हा व अभिषेक से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। दलित समाज के सभी भाइयों बहनो को प्रेम और सम्मान की जरूरत है ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।