Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राजधानी पटना में सरकारी स्कूल से बरामद हो रही शराब की बोतलें

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाबजूद हर रोज कहीं न कहीं शराबबंदी कानून के उल्लंघन का मामला सामने आता ही रहता है। इसी कड़ी में अब राज्य के राजधानी पटना में सरकारी स्कूल से शराब की बोतलें बरामद की गई है।

दरअसल, राजधानी पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च मध्य विद्यालय से शराब की कई बोतलें बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण स्कूल जब बंद हुआ था तब यहां बीएमपी के जवानों का स्कूल पर कब्जा था। वे काफी दिनों से स्कूल में रह रहे थे। अब स्कूल की झाड़ी में बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली हैं। जिसके बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिये हैं।

मालूम हो की शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष संशोधन करने की मांग की जा रही है तो वहीं राज्य के मुखिया ने कह दिया है शराबबंदी कानून में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं होगी। वह हर मीटिंग में यह कहते हैं कि शराब पीने वालों को नहीं छोड़ेंगे,जो पुलिसकर्मी शराब पीते पकड़े जायेंगे उन्हें बर्खास्त करेंगे। वे पुलिस अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सख्त रहने का आदेश देते हैं।