अररिया से गलगलिया तक बनेगी 94 किमी लंबी 4 लेन सड़क

0

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ईस्ट-बेस्ट कॉरिडोर के समानांतर सीमांचल के नेशनल हाईवे 327 ई के गलगलिया से अररिया के बीच 94 किलोमीटर लंबे 4 लेन पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने इसके निर्माण के लिए न्यूनतम निविदाकार का निर्धारण कर दिया है।

पांडेय ने बताया कि 1079.76 करोड़ रुपये की लागत से इस पथ का निर्माण दो पैकेज में होगा। प्रथम पैकेज 979.67 करोड़ का गलगलिया से बहादुरगंज का है जिसकी लंबाई 49 किमी है। द्वितीय पैकेज के तहत 100.09 करोड़ की लागत से बहादुरगंज से अररिया के बीच 45 किमी 4 लेन पथ बनेगा। राज्य सत्कार के अनुरोध पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई के मार्ग रेखन पर 4 लेन सड़क के निर्माण के लिए न्यूनतम निविदाकार को शीघ्र कार्य आवंटित करते हुए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद काम प्रारम्भ करने का निर्णय किया है।

swatva

पांडेय ने कहा कि सीमांचल की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य काम आवंटित होने के बाद दो वर्ष के भीतर पूरा कर लेना है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगले 15 वर्षों तक इसकी देखरेख की की जिम्मेवारी संबंधित संवेदक ओर होगी। ज्ञातव्य है कि जनवरी 2020 में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम के लिए अररिया यात्रा का दौरान इस पथ को 4 लेन में चौड़ा करने का निदेश दिया था।

भारत-नेपाल सीमा के निकट इस सड़क का निर्माण भारत-चीन युद्ध के बाद लेटरल रोड परियोजना के तहत किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काल मे लागू राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत चौड़ा कर 2 लेन सड़क में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने परिवर्तित किया था। पुनः बिहार के लिए घोषित पीएम पैकेज 2015 के तहत इस सड़क के अधिकांश भाग को पेभड सोल्डर के साथ 2 लेन सड़क में विकसित किया गया है। पांडेय ने परियोजना के त्वरित कार्यान्वयन के लिए शीघ्र निविदा निष्पादन के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here