Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

सिग्रीवाल के सांसद निधि से 89 लाख रुपए की चोरी, बताया बैंक की संलिप्ता

छपरा : महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद निधि से 89 लाख रुपए के गबन होने पर महाराजगंज के सांसद ने बताया कि एक चेक से 42 लाख रुपए तथा एक चेक से 45 लाख रुपए मुंबई के किसी फर्जी आदमी ने निकासी की है। इसमें शत प्रतिशत बैंक की संलिप्ता मालूम होती है। इतनी बड़ी राशि बैंक के बगैर मिलीभगत से निकाल पाना असंभव है। यह राशि नवंबर 2020 में निकाली गई थी इसकी जानकारी मुझे 3 फरवरी 2021 को हुई।

उसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में उनके द्वारा तत्काल बैंक के उच्च अधिकारी को जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री तथा वित्त मंत्री से मिलकर लिखित रूप में इसकी शिकायत की है, साथ ही सारण के कमिश्नर जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान को भी इसकी सूचना दी गई। उन्होंने मांग किया कि इस पर आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। सांसद निधि का पैसा इन्शोर्ड होता है।

उन्होंने कहा कि चेक के ऊपर बारकोड भी होता है उस बारकोड की अनदेखी कर राशि की निकासी की गई है और इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए बैंक द्वारा अधोहस्ताक्षरी से कन्फर्मेशन लेता है कि उक्त राशि का चेक काटा गया है कि नहीं काटा गया है तत्पश्चात उसका भुगतान किया जाता है इस केस में बैंक द्वारा किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया है। हर हाल में दोषियों को सजा दिलवाना मेरा मुख्य मकसद हैं। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, सुनिल कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह, अप्पु सिंह आदि उपस्थित हुए।