थाना में मुंशी के टॉर्चर से महिला हुई बेहोश

0

नवादा : जिले के नारदीगज थाना में शुक्रवार की शाम में एक महिला थाना में बेहोश होकर गिर गयी। तब उसे आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया। इलाज के उपरांत उसकी हालत मेंं सुधार हुआ। घटना पसई निवासी साधू सिंह की पत्नी मंती देवी के साथ हुई। इलाजरत पीडि़ता ने बताया पिछले 21 फरवरी को मेरे साथ गांव के लोगों ने डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया था, जिससे जख्मी हो गयी थी, उसके पुत्र भी जख्मी थे।

जिसकी लिखित शिकायत नारदीगंज थाना में दिया था, इस घटना मेंं छह लोगों को आरोपित किया था लेकिन, मामला दर्ज नहीं हो सका था। तब 25 फरवरी को एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया,उसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय हरकत में आये और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में बुलाया। थाना पहुंचते ही जानकारी मिली कि प्रभारी थानाध्यक्ष श्री पांडेय गश्ती में चले गये है। इसी बीच थाना में कार्यरत मुंशी बाल्मिकी सिंह ने थाना में बैठाकर टार्चर करना शुरू कर दिया।

swatva

उन्होंने डाट फटकार करते हुए उल्टे जेल भेज देने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसके द्वारा लगातार टॉर्चर से बेहोश हो गयी। सीएचसी में इलाज के उपरांत हालत में कुछ सुधार हुआ है। जबकि चार दिनों से लगातार प्राथमिकी कराने के लिए थाना में चक्कर लगा रही हूं,वावजूद मामला दर्ज नहीं हो पाया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया मामले के अनुसंधान के उपरांत प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here