Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया नवादा बिहार अपडेट

गया में धराया दो हथियार तस्कर, नवादा के भदौनी और गुलजार नगर का है रहने वाला

नवादा : गया शहर के कोतवाली थाना की पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पंचायती अखाड़ा के समीप से हुई है। पूछताछ में दोनों तस्करों का कनेक्शन सीधा नवादा से जुड़ा है। दोनों के पास से पांच देसी पिस्टल, दस मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और 61 हजार 680 रुपये बरामद हुआ है। दोनों की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के नया खुरी नदी पुल के पास भदाैनी निवासी इबरार आलम का पुत्र रेहान आलम और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलजार नगर का इकबाल खान का पुत्र मो. सिकंदर के रूप में हुई है।

सिकंदर अभी गया के पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में मो. सेराज के घर पर किराए पर रह रहा था। एसटीएफ और गया जिले की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सफलता मिली। गया पुलिस के अनुसार रेहान नवादा से ही हथियार लेकर गया बेचने गया था। उसने पूर्व में भी सिकंदर को दो देसी पिस्टल बेचा था। सिकंदर का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी विस्फोटक से जुड़े मामले में जेल जा चुका है।

गया पुलिस के इस उद्भेदन के बाद नवादा पुलिस के होश फाख्ता हो गए हैं। स्थानीय पुलिस हथियार तस्करी से जुड़े बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर जिले में यह धंधा कहां पर चल रहा है। बता दें कि 1 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की ढिबरी गांव में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से कट्टा निर्माण में जुटे लालेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था। अर्द्धनिर्मित दो देसी कट्टा के अलावा हथियार बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए गए थे।

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने से पहले पुलिस को सूचना थी कि गांव से हथियार की तस्करी होने वाली है। तस्कर के रूप में पपलू सिंह का नाम सामने आया था जो पूर्व में जेल जा चुका है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर वहां से निकल चुका था। फिलहाल, गया में नवादा के हथियार तस्करों की गिरफ्तारी से यहां की पुलिस सतर्क हो गई है। दोनों के बारे में यहां की पुलिस छानबीन में जुट गई है। दोनों के हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। वैसे, जिले के मुफस्सिल, अकबरपुर, हिसुआ समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पूर्व में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा चुका है। ऐसे में नवादा में हथियार का निर्माण व बिक्री नई घटना नहीं है।