जंगली हाथी का उत्पात, चार को उतारा मौत के घाट

0

– हाथी को काबू में करने का किया जा रहा प्रयास

नवादा : जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां जंगल से भटककर गांव की ओर आये हाथी ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिले के नारदीगंज थाना इलाके में 25 फरवरी की सुबह बभनौली गांव में बिनोद चौहान और हिसुआ थाना इलाके के सकरा गांव के रिटायर्ड नलकूप विभाग के कर्मचारी आनंदी सिंह को कुचलकर मार डाला। दोपहर बाद सीतामढ़ी थाना इलाके के हसनचक गांव में बालेश्वर यादव को भी मार डाला। खेतों में काम करने के दौरान हाथी ने सभी को निशाना बनाया। मेसकौर के ही लछु बिगहा के सूरज माली के 10 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को भी हाथी ने मार डाला।

swatva

बताया गया कि हाथी को इसी जिले के सिरदला थाना इलाके के जंगलों में एक दिन पूर्व देखा गया था। यह इलाका झारखंड के जंगलों से मिलता है। सिरदला के जंगलों में हाथी ने कई महुआ शराब की भठियों को तोड़ा था। तब जंगल से लोग भाग खड़े हुए थे। इस बीच बीती रात हाथी नारदीगंज थाना इलाके के बभनौली गांव में देखा गया। सुबह में बिनोद चौहान को मार डाला। उसके बाद सकरा गांव की ओर गया। जहां वृद्ध आनंदी सिंह को कुचलकर मार डाला। दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।

दोपहर बाद हाथी सीतामढ़ी थाना इलाके के हसनचक गांव पहुंचा। जहां खेत में काम कर रहे बालेश्वर यादव को कुचलकर मार डाला। नवादा के साथ ही गया व पटना से वनकर्मियों की टीम को बुलाकर हाथी को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि गया जिले के गुरपा इलाके से नवादा जिले के सिरदला के जंगल में हाथी प्रवेश किया था। उसपर निगरानी रखी जा रही थी।

नवादा व गया के वन कर्मी हाथी पर नजर रख रहे थे और उसपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन, रात में 20-25 किलोमीटर की दूर तय कर मैदानी इलाके में नारदीगंज और हिसुआ इलाके तक पहुंच गया। डीएफओ ने कहा कि गया के साथ ही पटना से भी क्विंक रिस्पॉश टीम को बुलाया गया है। जल्द ही हाथी पर काबू पा लिया जाएगा।

दूसरी ओर चार लोगों की जान ले चुका मतवाला हाथी अब भी गांवों में इधर-उधर दौड़ रहा है। लोग सकते में हैं। जिस भी गांव की ओर जा रहा है लोग भाग खड़े हो जा रहे हैं। गांव में घरों के दरवाजे तक बंद कर लिए जा रहे हैं। जबतक उसपर काबू नहीं पाया जाता है, ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग व जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ी रहेगी।

इस बीच प्रशासन द्वारा पश्चिम बंगाल से एक दस्ता को हाथी पर काबू पाने के लिए बुलाया गया है। फिलहाल प्रशासन हाथी के सामने लाचार व बेवश है। इस बीच समाहर्ता यशपाल मीणा ने एसपी डीएस सावलाराम के साथ सीतामढी का दौरा किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही हाथी पर काबू पा समस्या का समाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here