Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

विधानसभा भवन के 100 साल, दूसरे चरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री

पटना : 7 फरवरी को विधानसभा इमारत 100 साल का होने जा रहा है। शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी है। शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले चरण का उद्घाटन 7 फरवरी को हो रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। फिर बजट सत्र के बाद दूसरे चरण का कार्यक्रम शुरू होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा समापन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। केवल तिथि तय होना बाकी है।

पहले चरण के कार्यकर्म में बिहार के संसदीय इतिहास और कार्य संस्कृति पर विमर्श होगा। जिसमें सीएम नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद् कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्य वक्ता होंगे।

वहीं, दूसरे सत्र में ‘ लोक महत्त्व के मामले को सदन में उठाने की प्रक्रिया, विधायी शक्तियां और दायित्व’ विषय पर चर्चा होगी। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विषय प्रवेश कराएंगे। परिचर्चा में विजय कुमार चौधरी, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, विधानसभा के सदस्य शामिल होंगे।