‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसी के हितैषी नहीं, जेल ही है इनकी सही जगह’
पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसी के हितैषी नहीं हो सकते। ये जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। इनका कोई ईमान-धर्म नहीं है।
पांडेय ने कहा कि पहले देश को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों के साथ मिलकर देश की शान्ति और अमन-चैन के खिलाफ साजिश रची और अब अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को अपने गैंग के साथ मिलकर लप्पड़ -थप्पड़ कर दी। कन्हैया जैसे बिगड़ैल मिजाज वाले जो हमेशा देश का अहित सोचते हैं, उनके लिए सही जगह जेल ही है। गैंग के ऐसे सदस्य को चुनाव में बिहार की जनता पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। ये अपनी फितरत से वाज नहीं आये, तो जल्दी ही अपनी सही जगह पर पहुंच जाएंगे।
पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों की विचारधारा भले ही अलग-अलग हो सकती है, लेकिन देशहित सर्वोपरि है। जो अपने स्वार्थ और अपने गैंग के लाभ के लिए देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।