Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

वाम दलों को नहीं दिखे सजायाफ्ता लालू व इलियास के दाग- सुमो

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार की एनडीए सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाले वाम दल भूल गए कि वे उस राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा हैं, जिसके अध्यक्ष लालू प्रसाद केवल आरोपी या दागी नहीं, चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। उनके लिए लालू प्रसाद के दाग अच्छे क्यों हैं?

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि बिहार विभाजन के बाद वाम दल राजद की मेहरबानी से पहली बार दहाई अंकों में विधानसभा पहुँच गए, तो वे गरीबों-किसानों को भूल कर अपने प्रायोजक दल को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री से बेवजह इस्तीफा मांगने लगे।

जिनकी विचारधारा गोली-बंदूक और हिंसा से निकलती है, वे लोकतंत्र का दुरुपयोग कर इसे ही नष्ट करना चाहते हैं। जिनके हाथ बिहार के किसानों के खून से रँगे हैं, वे दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थक दिखने का नाटक कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि वामदल बतायें कि वे जिस लालू-राबड़ी सरकार के समर्थक रहे हैं, उसके कितने मंत्री बेदाग थे? अलकतरा घोटाला में दोषी पाए गए इलियास हुसेन किसकी सरकार में मंत्री थे? वाम दल अपने बौद्धिक पाखंड के कारण गरीब मजदूर किसान से कट चुके हैं।