Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

रुपेश हत्याकांड में पुलिस ने फिल्म से भी खराब पटकथा रची- पप्पू यादव

पटना : रुपेश सिंह हत्याकांड पर डीजीपी और एडीजीपी से सवाल करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आपने तो था कि रुपेश को बाहर के किसी शूटर ने गोली मारी है तो अब ये बाइक चोरी करने वाला ऋतुराज कहाँ से आ गया? रुपेश की हत्या रोडरेज के कारण नहीं हुई है। अगर ऋतुराज ने हत्या की भी है तो जरूर किसी के इशारे पर की है।

जाप नेता ने कहा कि पर्दे के पीछे कई बड़े लोगों का हाथ हैं। जब ऋतुराज से पूछा गया कि हथियार कहाँ से लाए, तो उसने नहीं बताया। जब उससे पूछा गया कि आपने रुपेश की गोली मारी है क्या, तो उसने कहा कि जो एसएसपी साहब ने कहा वही सही है। साफ पता चलता है कि उसे पढ़ा-लिखा कर लाया गया था। पुलिस ने फिल्म से भी खराब पटकथा रची है।

सीबीआई जांच की मांग को दोहराते हुए पप्पू यादव ने कहा कि रुपेश जी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। मैं उच्च न्यायलय से भी आग्रह करता हूँ कि इस केस का संज्ञान लें। इंडिगो एयरलाइन्स से मेरी यह मांग की कि रुपेश जी की पत्नी को नौकरी दे और बिहार सरकार 25 लाख का मुआवजा दे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में लगातार गिरावट आ रही है। कभी सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखने पर पाबंदी लगाई जाती है तो कभी विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने वालों को नौकरी नहीं देने का आदेश निकाला जाता है। बिहार सरकार देश के संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही है, ये अपना नियम खुद ही बना रहे हैं।