आगे भी किसानों को मिलता रहेगा प्रति वर्ष 6 हजार रुपये- सुशील मोदी

0

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरूआत के दो वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि पीएम किसान निधि से बिहार के 80.90 लाख किसानों को अब तक 7,503 करोड़ 79 लाख रुपये की सहायता मिली है। आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत बिना किसी बिचैलिया व कमीशन के सीधे किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाती है।

सुशील मोदी ने कहा कि अब तब देश के 10.75 करोड़ किसानों को 1.15 लाख करोड़ की सहायता मिल चुकी है, जबकि कांग्रेस की ऋण माफी के एलान से देश के किसानों को 50 हजार करोड़ का लाभ भी नहीं मिला। इस साल के बजट में 65 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, अगले 10 साल में किसानों को करीब 6.5 लाख करोड़ की सहायता मिलेगी।

swatva

पश्चिम बंगाल देश का अकेला राज्य है जहां के 68 लाख किसान सहायता पाने की पात्रता के बावजूद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अड़ियल रवैये के कारण इस योजना के लाभ से वंचित हैं। जब वहां के 38 लाख किसानों ने सीधे पोर्टल के जरिए अपना निबंधन करा लिया तो प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार को श्रेय न मिले, इसलिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने उनकी सूची केन्द्र सरकार को उपलब्ध नहीं कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here