अणे मार्ग में पहुंच रखने वाले शराब माफिया अब कर रहे पुलिस का एनकाउंटर- तेजस्वी
सीतामढ़ी में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं।मुठभेड़ में गोली लगने से चौकीदार गंभीर रूप से घायल है। घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोवारी गांव में हुई है।
घटना को लेकर राजद ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी और चौकीदार को घायल कर दिया! एक तरफ पुलिस का इकबाल खत्म है तो दूसरी ओर शराब माफिया व तस्करों का दुःसाहस आसमान छू रहा है! अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र से लैस ये पुलिस पर ही भारी पड़ते हैं!
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी है और एक अन्य को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है! आपके घर में सीधी पहुँच रखने वाले शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहाँ से आया कि वो अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे है?
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, पुलिस को देखते ही शराब तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोतरफा गोलीबारी होने के बाद एक गोली सब इंस्पेक्टर को तथा दूसरी गोली चौकीदार लाल बाबू पासवान को लगी। अस्पताल ले जाने के क्रम में सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया वहीं, चौकीदार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गोलीबारी की सूचना स्थानीय थाने को मिलने के बाद पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर शराब तस्कर को ढेर कर दिया। सूचना के मुताबिक शराब की तस्करी नेपाल से की जाती थी।