भरभरा कर गिरा नीतीश का वादा, उद्घाटन से पहले जमींदोज हो गई पानी टंकी

0

खगड़िया : सुशासन के कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य सरकार यानी नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना वर्ष 2016-17 से प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को वर्ष 2019-20 तक पाईप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

बहरहाल, नीतीश कुमार का यह वादा अभी प्रोसेस में ही है। वहीं, आये दिन मुख्यमंत्री नल-जल निश्चय योजना के तहत बन रहे पानी की टंकी की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया से जुड़ा है। जहां, उद्घाटन से पहले ही टंकी में पानी भरते समय ही टंकी जमींदोज हो गई।

swatva

मामला खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह (11) की है। बताया जा रहा है कि टंकी निर्माण के बाद जैसे ही टंकी में पानी भरा गया, वह टूटकर जमींदोज हो गया। तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि टूटने के बाद जलमीनार की स्थिति क्या है? एक-एक पार्ट टूटकर अलग हो गया है।

ख़राब गुणवत्ता वाली टंकी को लेकर लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे थे। ग्रामीण का कहना है कि लगातार वे लोग शिकायत कर रहे थे कि पानी का टंकी का टावर में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लेकिन, शिकायत का कोई असर नहीं पड़ा और पहले ही दिन टंकी जमींदोज हो गई। आये दिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस तरह की घटना सुर्ख़ियों में आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here