नवादा से कोडरमा के लिए कूच किया जैन संत श्री विशल्य सागर का जत्था
नवादा : पदयात्रा के क्रम में नवादा पहुंचे प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत श्री 108 विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य जिनश्रुत मनीषी श्रमणमुनि श्री विशल्य सागर महाराज एवं श्री विनिशोध सागर महाराज का सोमवार को नवादा से कूच कर गए। समाजसेवी दीपक जैन ने बताया कि जैन धर्म के अहिंसक सिद्धांत का अलख जलाते हुए अपने संघ के साथ जैन संतद्वय विगत 18 फरवरी को नवादा पहुंचे थे।
जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के साथ ही नवादा जैन मंदिर में चार दिनों तक मंगल प्रवास के पश्चात मुनि संघ का काफिला सोमवार की शाम नवादा से कोडरमा के लिए प्रस्थान कर गया। संतों के मंगल विहार के मौके पर दीपक जैन ने बताया कि अशोक कुमार जैन सहित कई अन्य जैन श्रद्धालुओं ने संतद्वय को मंगल विदाई दी।