आपदा में अवसर वाला है यह बजट- विवेक ठाकुर

0

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने आज संसद में बजट पेश होने के बाद कहा कि इतने कठिन दौर के बीच में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। यह बजट आपदा में अवसर वाला है। ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

विवेक ठाकुर ने कहा इस बजट से खासकर बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्र और सुदृढ़ होंगे। इस बजट में “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” योजना 64,180 करोड़ के निवेश के साथ लायी गई है, जिससे गाँव-गाँव तक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ के फंड की घोषणा की गयी है। यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्प शक्ति को दर्शाता है।

swatva

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here