पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आम बजट की सराहना करते हुए इसे भविष्य का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे देश के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र को बहुत मजबूती मिलेगी।
पूंजीगत व्यय, वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष के ऊपर) को छूट और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का स्वागत करते हुए जायसवाल ने कहा कि यह बजट सभी के लिए घर पर जोर देता है। समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। कोरोना की वैश्विक आपदा से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजनाबद्ध तरीके से बजट के जरिए रूपरेखा प्रस्तुत की है। इसमें वंचितों की सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है और निजी निवेश के मौके भी बढ़ाए गए हैं। इस बजट में स्वास्थ्य बजट में हुई 137 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि सरकार की अपनी नागरिकों के प्रति चिंता को दर्शाती है, जिससे जन-जन को लाभ मिलेगा।
15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार 41 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को दिए जाने का भी उन्होंने स्वागत किया। शिक्षा, रक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के बजटीय आवंटन से विकास को रफ्तार मिलेगी। उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय और साथ ही गैस पाइपलाइन से 100 नए शहर जोड़े जाने का फैसला बेहद महत्वपूर्ण है।