पटना : राज्यपाल कोटे से मनोनयन वाली 12 सीटों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि अभी तक भाजपा की तरफ से नाम नहीं आया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन जो करेंगे, उनको तो डिसमिस करेंगे ही न। सोशल मीडिया को लेकर सीएम ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर सिर्फ एंटी सोशल काम करते हैं। सोशल मीडिया के जरिये सकारात्मक बातों को रखा जा सकता है।
नीति आयोग की बैठक को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर तो हमलोग काम कर ही रहे हैं। केंद्र की योजना है हर घर बिजली पहुंचाने की, जो कि हमलोगों ने पहुंचा ही दिया। अब इसके रेट को लेकर बात-चीत हुई। इसके अलावा हर घर नल का जल को लेकर बात हुई, बिहार में यह काम तेजी से चल रहा है।
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि बिहार में शराबबंदी लागू रहे। इससे काफी लोग खुश हैं, लेकिन कुछ लोग बाएं-दाएं करके अपराध कर रहा है। उसपर तो कार्रवाई होगी। लेकिन, लोगों को समझना चाहिए कि शराब पीना गलत है। फिर भी पी रहा है, तो खुद भी जा रहे हैं और दूसरे को भी मार रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि एमएलसी वाली सीटों को लेकर कुछ दिनों पहले सीएम नीतीश ने कहा था कि हम तो चाहते हैं कि सभी को मौका मिले। लेकिन, दूसरी तरफ से सहमति का इंतजार है। हम सब कुछ करना चाहते हैं लेकिन सब मेरे हाथ में नहीं है। लेकिन… फिर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला।
12 में से 2 सीटें तय हो चुकी है। जिसमें जदयू कोटे से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी तथा भाजपा कोटे से खान व भूतत्व मंत्री जनक चमार का नाम तय है।