Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियां

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी तथा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। 05054 लखनऊ जंक्शन-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 1 मार्च से एवं 05053 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 4 मार्च से अगले आदेश तक तथा 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 2 मार्च से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 3 मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 2 साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 2 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर गौतमस्थान, मांझी, सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया, आजमगढ़ होते हुए फर्रूखाबाद पहुंचेगी। जबकि 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी 3 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेण्ट्रल, आजमगढ़, मांझी, गौतमस्थान होते हुए छपरा पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी 10, शयनयान श्रेणी 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।