Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

राजद की मानव-शृंखला विफल कर जनता ने दिया जवाब

राज्यसभा सदस्य व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद, कांग्रेस और वामदलों ने दिल्ली में किसानों को गुमराह कर पुलिस पर हमले कराये और तिरंगे का अपमान कराया, इसलिए कई किसान संगठनों और नाराज जनता ने इन दलों से दूरी बना ली।

गणतंत्र दिवस की गरिमा पर चोट पहुंचाने वालों की निंदा करने के बजाय उनको पीड़ित बताने वालों को पहला झटका बिहार की जनता ने उनकी मानव श्रृंखला को विफल कर दे दिया। जो टूटी-छूटी और छोटी मानव श्रृंखला कहीं-कहीं फोटो खिंचाने के लिए बनी भी, उसमें केवल कार्यकर्ता थे, किसान नहीं थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टुकड़े-टुकडे़ गैंग ने नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के एक वर्ग का अंध-समर्थन कर किसानों का अहित तो किया ही, देश की सुरक्षा के लिए बडे खतरे पैदा कर दिये। पंजाब के सम्पन्न किसानों और बिचौलियों के बीच पाकिस्तानी-खालिस्तानी तत्वों की घुसपैठ के साथ उनकी विदेशी फंडिंग के लिए जिम्मेदार कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्दर सिंह ने स्वीकार किया है कि किसान आंदोलन पाकिस्तान की साजिश है और इस दौरान सीमा पार से हथियारों की तस्करी बढी। राहुल गांधी और बिहार के राजद-समर्थक कांग्रेसी कब यह कड़वा सच स्वीकार करेंगे?