मिलन समारोह में आरसीपी ने किया फर्जीवाड़ा, जांच कराएं नीतीश कुमार : लोजपा

0

पटना : बीते दिन जदयू कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया था। जिसमें जदयू नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है कि चिराग की कार्यशैली से नाराज 208 कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थामा है। इसको लेकर लोजपा नेता राजू तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जदयू में शामिल हुए लोगों की जांच करवाने को कहा है।

RCP ने किया फर्जीवाड़ा

लोजपा नेता ने पत्र में कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के द्वारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम से गद्दारी कर जदयू में आए लोजपा के 208 साथियों की सूची सार्वजनिक की गई थी, जिसमें बहुत फर्जीवाड़ा किया गया है। यह सूची अन्य सरकारी सूची के जैसी फर्जी साबित हुई। सूची में कई नाम बिना सहमति के फर्जी तरीके से डाल दिए गए हैं, जिसका खंडन समाचारों में देखा जा रहा है और साथ ही मीडिया में आपके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फर्जीवाड़े की चर्चा हो रही है।

swatva

रालोसपा नेताओं को बताया जा रहा लोजपा नेता

तिवारी ने कहा कि कमजोर पड़ी पार्टी को मजबूत बनाने की आप की महत्वकांक्षी पूरी होती नहीं दिख रही है। सूची में कई नाम ऐसे हैं, जो बीते विधानसभा चुनाव में आपके प्रिय मित्र उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से चुनाव लड़े हैं और अब जदयू में शामिल हुए हैं, उनका भी नाम इस सूची में है। इस सूची में कई नाम कम उम्र के बच्चे हैं, जिनको कल बोलते सुना गया कि 20 साल से पार्टी से जुड़े हैं, जबकि उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष है।

निष्कासित नेताओं का नाम

2 साल पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता से निष्कासित और निष्क्रिय लोगों का भी नाम है, उन लोगों का भी नाम है, जो बीते चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े और 1 महीने पूर्व से जदयू से जुड़कर पद पर काम कर रहे हैं और आज उनको पुनः सदस्यता दिलवाई गई है। कई स्थानों पर नाम के आगे जिला अध्यक्ष बताया गया, लेकिन उस नाम का व्यक्ति जिला कमेटी में भी नहीं है। सूची में किसी के नाम के आगे मोबाइल नंबर भी उपलब्ध नहीं है।

200 को लोजपा नहीं जानती

राजू तिवारी ने कहा कि मैं पार्टी में कई वर्षों से काम कर रहा हूं, कई पदों पर कार्य करने के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ काम करने का भी अवसर मिला है। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह द्वारा सार्वजनिक की गई 208 तथाकथित लोजपा नेताओं की सूची में 200 लोगों को मैं भी नहीं जानता।

पार्टी मजबूत करने में फर्जीवाड़ा

आप की आंखों में धूल झोंक कर जदयू पार्टी को फर्जी तरीके से मजबूत दिखाया जा रहा है। आपसे आग्रह है कि इस गंभीर विषय की जांच करवाएं। अन्यथा सरकारी फाइलों में जिस प्रकार कोरोना के मरीजों की सूची बनी है, उसी प्रकार की सूची बनती रहेगी और जदयू अकेले लोजपा से लड़ने लायक नहीं बन पाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here