पटना : कोरोना काल मे स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी से क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चे अब स्कूल जा सकते हैं।
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अभी फिलहाल 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आएंगे। वहीं, शिक्षकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत होगी। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। इसको लेकर कहा गया कि पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम तथा अन्य जगहों को सेनेटाइज किया जाएगा। डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर तथा साबुन की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। साथ ही छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।
विदित हो कि इससे पहले 4 जनवरी से ही प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थान भी खोले जा चुके हैं।