Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

‘किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही केंद्र और राज्य सरकार’

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है। जो देश के वास्तविक किसान हैं, वे इस सच को मानते भी हैं। लेकिन, जो किसान आंदोलन के बहाने अपनी गलत मंशा को पूरा करना चाहते हैं, उन्हें सरकार की अच्छी नीति भी गलत लगती है।

यादव ने कहा कि किसानों का चोला पहने ऐसे असामाजिक तत्वों को सामने लाना होगा। उनकी असलियत को बताना होगा। ताकि देश के मेहनती किसानों को भी सच का पता लग सके कि उनके नाम पर आंदोलन खड़ा कर कुछ लोग देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं‌। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। कृषि सुधार कानून भी किसानों के हित में उनकी खुशहाली के लिए बनाए गए हैं। किसान के कल्याण के लिए ही किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है। यही नहीं, कृषि विकास के लिए भी कई योजनाएं बनाई गई हैं ताकि देश के अन्नदाता का अन्न भंडार कभी खाली नहीं हो।

उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रही है‌। राज्य में धान अधिप्राप्ति की समय सीमा 31 जनवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है, ताकि किसानों के धान की ज्यादा से ज्यादा खरीद हो सके और उन्हें उपज का ज्यादा लाभ मिल सके।