‘किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी तत्व सेंक रहे अपनी रोटियां’

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में जिस तरह से उपद्रव किया, इससे साफ जाहिर हो गया है कि वह किसान कतई नहीं हो सकते। ये विघटनकारी तत्व हैं, जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

नंद किशोर यादव ने कहा कि आखिर प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव करने के लिए 26 जनवरी जैसा राष्ट्रीय उत्सव का दिन ही तय क्यों किया ? ऐतिहासिक लालकिला को ही निशाना क्यों बनाया गया ? इससे उपद्रवियों की मंशा स्पष्ट हो जाती है। इसमें कोई दो मत नहीं कि जो उपद्रवी थे, उन्हें न तो देश की गौरवशाली परंपरा से कोई मतलब है और न ही इससे कि उनके कारनामों से देश के सम्मान को कितना नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ यह पूरी तरह वादाखिलाफी है। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा था कि वे तय किए गए रास्तों पर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर पैरेड करेंगे और फिर उसी रास्ते से वापस लौट जाएंगे। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपने वादे से मुकर गए और सरकार तथा पुलिस के साथ विश्वासघात किया।

swatva

यादव ने कहा कि प्रदर्शन करनेवालों का चाल-चलन और चरित्र कोई भी किसान की तरह नहीं था। किसानों को अपने देश,अपनी संस्कृति और अपनी विरासत से अटूट प्रेम है। वे कभी भी ऐसा नहीं करेंगे, जिससे देश की गरिमा को ठेस लगे। जाहिर तौर पर कृषि सुधार कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बहाने कुछ अराजक तत्व अपनी रोटियां सेक रहे हैं। सरकार शुरू से ही यह बात कहती रही है कि जो आज सच साबित हुआ है। लेकिन, उपद्रवी कोई भी रहे, उसे अपने किये की सजा भुगतनी होगी‌। उसे देश की जनता को जवाब देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here