जायसवाल की पहल पर केंद्र सरकार ने रक्सौल-सीतामढ़ी रेललाइन के दोहरीकरण को दी मंजूरी

0
sanjay JAISWAL

पटना : रक्सौल-सीतामढ़ी रेललाइन के दोहरीकरण की अपनी मांग को मंजूरी देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार व रेलमंत्री का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की चिर-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए केंद्र सरकार के सौजन्य से रक्सौल से नरकटियागंज, रक्सौल से सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा और मुजफ्फरपुर, रक्सौल से सुगौली इन सभी लाइनों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम इसी वर्ष से आरंभ हो जाएगा।

swatva

चारों तरफ रेल लाइन होने व काठमांडू से सीधा जुड़ाव होने से रक्सौल आने वाले समय में रेलवे का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरेगा। मेरे अनुरोध पर इन कामों की अनुमति व समुचित फंड देने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल धन्यवाद।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेल लाइन दोहरीकरण की इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से उत्तर बिहार की आधारभूत संरचना में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिससे लाखों लोग रोजाना लाभान्वित होंगे।

इन रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिससे लोगों के समय और पैसों दोनों की बचत होगी। क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। माल लाने और ले जाने की सुविधा बढ़ने से स्थानीय व्यवसाय और उद्योग फले-फूलेंगे। स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढ़ेंगे और माल ढुलाई करने वाले मजदूरों की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर रक्सौल और अन्य क्षेत्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में यह परियोजनाएं काफी लाभकारी सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here