Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

सीएम राजभवन में, भूपेंद्र पटना में, शीघ्र हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि 26 जनवरी के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ देर पहले राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव बीते दिन पटना पहुँच चुके हैं। नीतीश का राज्यपाल से मिलना तथा भूपेंद्र यादव के पटना पहुँचने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कोटे से 10, जदयू कोटे से 9 तथा हम कोटे से 1 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। जदयू कोटे से जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें से श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, नीरज कुमार, सुमित सिंह, सुनील कुमार, खालिद अनवर, जमा खां, लेसी सिंह, जयंत राज व सुघांशु शेखर का नाम आगे है। इन्हीं में कुछ लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

वहीं, भाजपा की बात करें तो पार्टी तथा संगठन का एक वर्ग संजय पासवान, शाहनवाज हुसैन, नीतीश मिश्रा जैसे अनुभवी नेताओं के पैरोकार बने हुए हैं। इसके अलावा सम्राट चौधरी, नीरज कुमार बबलू व राणा रणधीर में से कोई एक, नितिन नवीन, संजय सिंह, भागीरथी देवी, संजय सरावगी तथा कृष्ण कुमार ऋषि का नाम प्रमुखता चल रहा है। इसके अलावा दोनों पार्टियों से कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं।