Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

’15-20 लाख रुपये RCP मंडली को दे नहीं पाए, तो आपके लिए कोई नौकरी नहीं’

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी कैसे बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करवा रहे है? विगत 16 वर्षों में बिहार में शायद ही कोई ऐसी परीक्षा हुई हो जो फुलप्रूफ हो? RCP टैक्स योजना अंतर्गत CM स्वेच्छा से प्रश्नपत्र लीक करवाते है ताकि एक ही ज़िला और समूह के लोगों का चयन हो, जैसा की होते आया है।

दरअसल, इससे पहले राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला गया है, जिसमें प्रश्नपत्र को मोबाइल का सहारा लेकर सॉल्व करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राजद ने लिखा कि यह वीडियो देखिए! अगर आप आज के बिहार में अमीर नहीं हैं, जो एक चपरासी की सरकारी नौकरी के लिए 15-20 लाख रुपये RCP मंडली को दे पाए, तो आपके लिए नीतीश के बिहार में कोई नौकरी नहीं है!

अगर आपकी जाति और जिला नीतीश के बिहार के अनुसार ‘सही’ नहीं है, तो आपके लिए बिहार में कोई नौकरी नहीं है! तब आपको नौकरी पाने के लिए मेधा सूची में सबसे ऊपर रहना होगा! पर अगर आपकी जाति, जिला व आर्थिक स्थिति ‘सही’ है तो आपके लिए RCP टैक्स सरगनाओं द्वारा परीक्षा देने के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी!

सर्वविदित है कि भीषण भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश ने 3 तरह के लोगों के लिए ऐसे परीक्षा देने की सुव्यवस्था की है :१) जो उनके स्वजातीय हैं! २) जो नालन्दा के हैं! ३) जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक RCP बाबा या उनके कारिंदों तक लाखों में मुकर्रर राशि पहुँचा पाए!