पटना : राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में तैनात कुछ आईएएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ दो आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही बिप्रसे के 4 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अतिरिक्त चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। 2002 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पाल जो कि ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुशील कुमार, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार, पूर्णिया के अधिसूचित निदेशक संदीप शेखर तथा वरीय समाहतर्ता सीतामढ़ी मिश्रा रंजना शामिल हैं।